जनता का हक छीन रही कांग्रेस सरकार -बृजमोहन

रायपुर : जी.भूषण

विशेष जनसंपर्क अभियान चलाकर मोदी सरकार की उपलब्धियां बताएगी भाजपा।

रायपुर/28/05/2023/ सदर बाजार भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मंडल द्वारा किए गए पूर्व के कार्यों की समीक्षा की तथा भाजपा संगठन के आगामी कार्यक्रमों के संबंध में दिशा निर्देश दिए।
बैठक को संबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि केंद्र की हमारी भाजपा सरकार को 9 साल होने जा रहे हैं। इन 9 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में राष्ट्र का सर्वांगीण विकास हुआ है। समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति की चिंता की गई है।
उन्होंने मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा केंद्रीय संगठन द्वारा 30 मई से 30 जून तक निर्देशित विशेष जनसंपर्क अभियान कार्यक्रमों की जानकारी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ साझा की। उन्होंने इन दिनों चलने वाले प्रबुद्ध सम्मेलन, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर मीट, व्यापारी सम्मेलन, विकास तीर्थ, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ भोजन परिचर्चा ,संयुक्त मोर्चा सम्मेलन ,लाभार्थी सम्मेलन ,योगा दिवस कार्यक्रम, घर-घर संपर्क अभियान यह कार योजना कैसे बनाई जाए मार्गदर्शन किया।

कांग्रेस सरकार पर बरसे बृजमोहन
बैठक में बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ को पूरी तरह से बर्बाद करने पर उतारू है। जनता उनसे परेशान हलाकान है। सरकार सड़क पर गड्ढे तो भर नहीं पाती उल्टे अच्छी सड़कों पर गड्ढे करते ही जा रही है।
अपने चुनावी वादे में कांग्रेस ने पट्टा देने देने की बात कही थी परंतु आज अपने वादों से मुकर रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास के लिए मोदी सरकार प्रत्येक हितग्राही को ढाई ढाई लाख दे रही है, परंतु भूपेश सरकार इस काम को रोके हुए हैं क्योंकि इसमें उन्हें कमीशन नही मिल रहा है। मोदी सरकार हर घर नल लगवा रही है परंतु भूपेश बघेल सरकार उसमें भी भ्रष्टाचार कर लेटलतीफी कर रही है। कोरोना काल से लेकर आज तक मोदी सरकार प्रति व्यक्ति पांच किलो चावल दे रही है परंतु यह चावल भी राज्य की भूपेश सरकार चट कर जा रही है। गरीबों का हक छीनने वाली इस अधर्मी कांग्रेस सरकार को अब सत्ता से हटाने का वक्त आ गया है। प्रत्येक कार्यकर्ता को सैनिक बनकर जनता के हित में कांग्रेस से मुद्दों पर लड़ना है और भाजपा का झंडा बुलंद रखना है।
इस बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष जयंतीभाई पटेल, मंडल अध्यक्ष प्रवीण देवड़ा, वरिष्ठ भाजपा नेता,वर्धमान सुराना,जिला उपाध्यक्ष मनीषा चंद्राकर,पार्षद सरिता दुबे, सीमा कंदोई, राहुल राव,राधेश्याम बुंदेला,केके अवधिया,रविशंकर मिश्रा, राजू बिरनानी,विशाल भूरा, आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *