रायपुर : 27 मई 2023

अहमदाबाद : मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे क्वालीफायर में शुक्रवार को यहां टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। मुंबई ने रितिक शौकीन की जगह पर कुमार कार्तिकेय को अपनी अंतिम एकादश में शामिल किया है। टाइटंस ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं तथा साई सुदर्शन और जोश लिटिल को अंतिम एकादश में रखा है। इस मैच की विजेता टीम रविवार को फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से भिड़ेगी। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 ओवर में बिना नुकसान के 13 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा क्रीज पर हैं।