जनता को मूलभूत सुविधा देना हमारा दायित्व: मंत्री कवासी लखमा…

जगदलपुर: 15 मई 2023


उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने जगदलपुर नगर पालिक निगम के राजेंद्र नगर वार्ड में 47.45 लाख रूपए की लागत से बीटी रिनिवल कार्य का भूमिपूजन किया। मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि जगदलपुर शहर विकास के लिए शासन द्वारा पर्याप्त धन उपलब्ध कराया जा रहा है। शहर में चौतरफा विकास के लिए कई काम मंजूर किए गए हैं। सरकार ने सभी वर्गों का ध्यान रखा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में गढबो नवा जगदलपुर की परिकल्पना साकार हो रही है। शहर को अब तक करोड़ों रुपए की सौगात मिल चुकी है। सरकार ने जो जनता से वादा किया था उसे पूरा कर रही है। शहर की जनता को मूलभूत सुविधा देना हमारा दायित्व है, जिसका हम ईमानदारी से निर्वहन कर रहे हैं।
इस अवसर पर संसदीय सचिव रेखचंद जैन, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, निगम अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू, एमआईसी सदस्य और वार्ड पार्षदगण, विभागीय अधिकारी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।  

कृपया लिंक पर क्लिक करें:- https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *