पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को दी बड़ी राहत, तुरंत रिहा करने का दिया आदेश…

नई दिल्ली : 12 मई 2023

 नई दिल्ली। पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट से पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया है सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए कहा कि उन्हें कल हाई कोर्ट में पेश किया जाए। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को एक घंटे के अंदर पेश करने का आदेश दिया था, जिसके बाद पुलिस उन्हें लेकर कोर्ट पहुंची थी। इमरान खान की पेशी के दौरान सुप्रीम कोर्ट के बाहर भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है और आसपास की सड़कों को बंद कर दिया गया है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सेना को जमकर फटकार लगाई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) ने गैरकानूनी तरीके से इमरान खान को गिरफ्तार किया और कोर्ट का अपमान किया। सुप्रीम कोर्ट ने NAB को एक घंटे के भीतर इमरान खान को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *