प्रसिद्ध कथा वाचिका जया किशोरी के मुखारविंद से बह रही है श्रीमद् भागवत की कथा…

खरसिया : बी.आर.कुर्रे (09 मई 2023 )

रायगढ़ जिले के ग्राम बजरमुडा द्वारा आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा तमनार के ग्राम बजरंमूडा में हो रहा है प्रसिद्ध कथा वाचिका जया किशोरी के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा के रसपान के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं भक्तगण श्रीमद्भागवत के छठवां दिन रुक्मणी विवाह का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने सभी राजाओं को हराकर विदर्भ की राजकुमारी रुक्मिणी को द्वारका में लाकर उनका विधिपूर्वक पाणिग्रहण किया। मौके पर आयोजक मंडली की ओर से आकर्षक वेश-भूषा में श्रीकृष्ण व रुक्मिणी विवाह की झांकी प्रस्तुत कर विवाह संस्कार की रस्मों को पूरा किया गया जिसके समस्त तमनार वासी साक्षी बने और वहीं खरसिया से जयप्रकाश डनसेना, देवेन्द्र जायसवाल,हेमसिंह सिदार, योगेश सिदार श्रीमद्भागवत का रसपान कर सभी आनंदित हो गए|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *