राखी श्रीवास्तव
मध्यप्रदेश ,खरगोन : 09 मई 2023.
खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन में आज सुबह एक यात्री बस पुल से नीचे गिर गई। जिसकी वजह से बस में सवार 20 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 30 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बस में 70 से 80 लोग सवार थे। हादसे से घायलों को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। फिलहाल मौके पर पहुंचे आला अधिकारी राहत बचाव का कार्य कर रहे है। 20 यात्रीयों की मौत की पुष्टी खुद इंदौर सीएओ ने की है। 42 लोग अस्पताल में एडमिट है इसमें से 11 लोगों को रेफर किया गया है।