बिलासपुर हिरासत में आरोपी की संदिग्ध मौत पर परिजन उठा रहे सवाल, उच्चस्तरीय जांच की कर रहे मांग…

बिलासपुर में पुलिस हिरासत में आरोपी की संदिग्ध मौत के मामले में बवाल खड़ा हो गया है. पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था, जिसकी कस्टडी में मौत हो गई. आरोपी की मौत के बाद परिजन जांच की मांग कर रहे हैं |

बिलासपुर: तारबहार थाना के पुलिस कस्टडी में एक आरोपी की संदिग्ध मौत हो गयी हैं | धोखा धडी के आरोप में पुलिस ने एक दिन पहले ही आरोपी को गिरफ्तार किया था | गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के लिए आरोपी को थाने में रखा गया था | इसी दौरान उसकी मौत हो गयी हैं | इधर आरोपी की मौत के बाद परिजन पुलिस पर सवाल खड़ा कर रहें हैं और उच्च्स्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं|

दरअसल मामला बिलासपुर जिले के तारबाहर थाना का हैं जहाँ दीपक नारायण बेहरा नाम के व्यक्ति ने अक्टूबर 2022 में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी | इसमें जमीन रजिस्ट्री और गाडी देने के नाम पर मुंगेली निवासी श्याम मोह्दीकर पर 3 लाख 80 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप था | इसी मामले पर पुलिस जांच कर रही हैं | इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की आरोपी रायपुर में हैं | तब एक दिन पहले पुलिस रायपुर में दबिस देकर आरोपी को गिरफ्तार किया | इस दौरान श्याम की पत्नी को भी पुलिस थाने ले आयी हैं | आरोपी और उसकी पत्नी से पूछताछ चल रही थी | इसी बीच देर रात आरोपी श्याम की पत्नी को छोड़ दिया गया | आरोपी श्याम पुलिस के हिरासत में था | सुबह परिजनों को जानकारी मिली कि श्याम की मौत हो गयी हैं | इधर पुलिस कस्टडी में आरोपी की मौत पर परिजनों के द्वारा कई सवाल उठाये जा रहे हैं | कि जब हिरासत में लाये गए तब वो स्वस्थ थे तो एक रात में कैसे और क्या हुवा |

पुलिस इस मामले को लेकर आरोपी की तबियत अचानक ख़राब होने और अस्पताल में मौत होने की बात कह रहे हैं | बहरहाल मृतक के शव का पी.एम.कराया जा रहा हैं | पुलिस भी यह जानना चाहती हैं कि आखिर क्या हुवा होगा ,जिसके कारण आरोपी की मौत हो गयी हैं | पी.एम.रिपोर्ट के बाद ही सही जानकारी सामने आ पायेगी |