कलेक्टर ने बोरे बासी दिवस मनाने के लिए तैयारी करने के दिए निर्देश

मोहला : 26 अप्रैल 2023

कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण होने पर सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, प्रगणक, सुपरवाईजर को दी बधाई


रीपा केंद्र में गोबर पेंट निर्माण के संबंध में ली जानकारी | चिटफण्ड कंपनी के निवेशकों को 86 लाख 77 हजार 420 रूपए की राशि की गई वापस | साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आयोजित


कलेक्टर एस जयवर्धन ने जिले में छत्तीसगढ़ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण होने पर सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, प्रगणक, सुपरवाईजर को बधाई दी। उन्होंने बेरोजगारी भत्ते के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए आवेदन पत्रों का शीघ्र सत्यापन करने के निर्देश दिए। जिले में इस वर्ष प्रयास आवासीय विद्यालय में 2834 बच्चे प्रवेश परीक्षा में भाग लेंगे। कलेक्टर ने विशेष तौर पर श्रम दिवस पर सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को बोरे-बासी खाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि अंबागढ़ चौकी विकासखण्ड के ग्राम कौडूटोला में संचालित रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में हाथकरघा से संबंधित गतिविधियां को जोड़े। जिससे यहां महिलाओं को प्रशिक्षण तथा रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही रीपा में ब्रिक्स निर्माण कार्य को जल्द से शुरू करने के निर्देश दिए। वहीं मानपुर विकासखण्ड के सरखेड़ा रीपा केंद्र में गोबर पेंट निर्माण के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की गहन समीक्षा करते हुए प्रसव के दौरान जरूरी इंतजाम के निर्देश दिए। कलेक्टर ने चिटफंड कंपनी के निवेशकों को जिनमें सहारा इंडिया के 1 हजार 285 निवेशकों को 85 लाख 15 हजार 931 रूपए तथा शुभ सांई देवकान के 669 निवेशकों को 16 लाख 1 हजार 489 रूपए की राशि वापस की गई है। उन्होंने चिटफण्ड कंपनी के निवेशकों के लंबित प्रकरणों में शीघ्र सत्यापन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर एस जयवर्धन ने उक्त दिशा-निर्देश कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में दिए।
कलेक्टर एस जयवर्धन ने राजीव युवा मितान क्लब के युवाओं को खेलकूद के साथ-साथ जिला प्रशासन के कार्यों में सहभागिता निभाने के निर्देश दिए। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली, पेयजल, साफ-सफाई जैसे जरूरी कार्यों में क्लब के युवाओं को जोडऩे की बात कही। कलेक्टर ने जन-चौपाल आवेदनों का जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही मनरेगा की गहन समीक्षा करते हुए लंबित वेतन को जल्द जारी करने के निर्देश दिए। गोधन न्याय योजना को लेकर मिले लक्ष्य को जल्द पूर्ण करने कहा। उन्होंने साफ-सफाई पर विशेष तौर पर ध्यान देने के लिए कहा। कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड की प्रगति पर ध्यान देने की बात कही। ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की समीक्षा की। वृक्ष संपदा योजना, पोषण बाड़ी में वर्मी कंपोस्ट, पीपीईएस डाटा की एंट्री एवं शासन की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर जिला नोडल अधिकारी ग्रामीण पंचायत एवं विकास विभाग हेमंत ठाकुर, एसडीएम मोहला डॉ. हेमेन्द्र भूआर्य, एसडीएम मानपुर अमित योगी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। विडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से अन्य अधिकारी जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *