ब्रेकिंग न्यूज़
भोपाल : 24 अप्रैल 2023 मध्यप्रदेश में इस साल चुनाव होने वाले है। जिसकों देखते हुए भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी है। ऐसे में भाजपा ने विंध्य पर भी पैनी नजर रखना शुरू कर दिया है। चुनावी साल में पीएम मोदी का एमपी दौरा लगातार हो रहा है। इस हिसाब से देखा जा सकता है कि लोकसभा 2024 के लिए भी मध्यप्रदेश भाजपा के लिए काफी महत्वपूर्ण है। आज फिर पीएम मोदी विंध्य के रीवा दौरे पर आ रहे है। जिसके लिए सीएम शिवराज भी विंध्य दौरे पर रहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को रीवा (मप्र) में पंचायती दिवस पर महिलाओं के लिए बड़ी घोषणाएं करेंगे। यह पहला मौका होगा, जब 9 अलग-अलग योजनाओं को एक साथ जोड़ा जा रहा है। इन योजनाओं से देश की करीब 10 करोड़ महिलाएं सीधे-सीधे लाभान्वित होंगी। कुल 5.5 करोड़ महिलाओं का बीमा होगा। इनमें 2.5 करोड़ स्वसहायता समूह की सदस्य हैं, जबकि 3 करोड़ महिलाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के तहत लाया जाएगा।