दंतेवाड़ा से एडवेंचर कैंप हरियाणा के लिए 6 विद्यार्थियों का चयन..

दंतेवाडा: 20 अप्रैल 2023

दंतेवाड़ा: स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल दंतेवाड़ा से राज्य स्तरीय पर्वतारोहण व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स नेशनल यूथ कॉम्प्लेक्स, गदपुरी, जिला पलवल हरियाणा के लिए 3 स्काउट और 3 गाइड का चयन दंतेवाड़ा से हुआ हैं, जो कि 23 से 27 अप्रैल 2023 तक इस शिविर में भाग लेंगे। उक्त शिविर हेतु स्काउट विंग से सौरभ सिन्हा, पृथ्वी नेताम, इन्द्रजीत चंदेल गाइड विंग से दिशा ठाकूर, सिमरन ककेम, और राशि कावडे का चयन हुआ हैं। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर संस्था की प्राचार्य श्रीमती सरिता श्रीवास, व्यायाम शिक्षक व स्काउट मास्टर सुरेन्द्र कुमार राठौर एवं समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।