रोशन भारती सिटी कोतवाली पुलिस के हाथों हुवा गिरफ्तार,लिफ्ट लेकर लूटता था रूपये और मोबाइल ….

ब्यूरो चीफ आनंद गुप्ता – जशपुर

⏺️ लिफ्ट लेकर मोबाईल व रूपये लूट के आरोपी रोशन भारती को सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार |
⏺️ आरोपी के कब्जे से लूटी गई मोबाईल जप्त, रकम को खर्च करना बताया |
⏺️ सिटी कोतवाली जशपुर में आरोपी के विरूद्ध धारा 392 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध।


जशपुर: प्रार्थी वेदप्रकाश जासूजा दिनांक 15.04.2023 के रात्रि लगभग 10 बजे अपनी मोटर सायकल से बस स्टैंड में घूम रहा था, उसी समय मोटर सायकल में एक युवक द्वारा उससे लिफ्ट मांगने पर वह उसे तेतरटोली तक छोड़ने गया था | तेतरटोली स्थित आम बगीचा के पास प्रार्थी को युवक ने मोटर सायकल को रोकवाकर पैसों की मांग करने लगा | प्रार्थी द्वारा पैसा नहीं होना बताये जाने पर उक्त आरोपी प्रार्थी के पॉकेट से जबरदस्ती 01 नग मोबाईल एवं पर्स में रखे 01 हजार रूपये को लूट कर ले गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर उक्त आरोपी के विरूद्ध धारा 392 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये चंद दिनों में ही आरोपी अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उक्त लूट की घटना को अंजाम देना बताया एवं उसके कब्जे से लूटी गई 01 नग रेडमी मोबाईल को जप्त किया गया। आरोपी रोशन भारती ,उम्र 22 साल निवासी गढ़ाटोली जशपुर (छ.ग.) के विरूद्ध अपराध पाये जाने पर उसे दिनांक 17.04.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक रविशंकर तिवारी, स.उ.नि. दिलबंधन भगत, प्र.आर. 49 मिथलेश भगत, आर. 350 हेमंत कुजूर, आर. 378 विनोद तिर्की, आर. 596 शोभनाथ सिंह, आर. 635 राजेश कालो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।