बकाया राशि के कारण आरडीए ने सील किए 16 फ्लैट्स..

रायपुर : 18 अप्रैल 2023

रायपुर विकास प्राधिकरण की डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी आवास योजना सरोना के अंतर्गत दस साल पहले आवंटन के बाद से बकाया राशि जमा नहीं करने वाले 16 फ्लैट्स आवंटितियों के फ्लैट्स को मंगलवार को सील कर दिया गया। इनमें 23 फ्लैट्स से 28.10 लाख रुपए कि किस्तों की बकाया राशि लिया जाना था। इस हेतु पूर्व में आवंटितियों को नोटिस के साथ समाचार पत्रों के माध्यम से सूचना दी गई थी। इन फ्लैट्स में नोटिस भी चस्पा किया गया था। प्राधिकरण प्रशासन के अनुसार बकाया राशि की वसूली के लिए अन्य योजनाओं में भी कार्रवाई की जाएगी। बकाया राशि की जानकारी होने के बाद 7 आवंटितियों ने राशि का भुगतान करने में रुचि दिखाई। ऐसे आवंटितियों से बकाया राशि जमा करवाई गई। शेष 16 फ्लैट्स को रायपुर विकास प्राधिकरण के राजस्व अमले ने सील करने की कार्रवाई की। इन 16 फ्लैट्स में 5 फ्लैट्स में अनाधिकृत रुप से बाहरी लोग रह रहे थे। इन पांचों फ्लैट्स को डी.डी. नगर और आमापुरा पुलिस की मदद से आज खाली कराया गया और उसमें ताला लगा कर सील करने की कार्रवाई की गई। शेष 11 फ्लैट्स में आवंटिती पहले से ही ताला लगा कर गायब थे। आज की यह कार्रवाई रायपुर विकास प्राधिकरण के कार्यपालन अभियंता आर.के. जैन, राजस्व अधिकारी संध्या नामदेव, सहायक अभियंता सुशील शर्मा व विवेक सिन्हा, इंजीनियर शाश्वत चन्द्राकर, उप अभियंता दिग्विजय साहू, योजना लिपिक तोमेश साहू, दिलीप कुमार दास व दसरु साहू व रिकवरी सुपरवाईजर देवाशीष कुमार भादुड़ी उपस्थिति में की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *