बस्तर फाइटर का शानदार दीक्षांत परेड संपन्न, बस्तर IG सुंदरराज पी ने ली परेड की सलामी

सुनील सिंह राठौर – नारायणपुर

नारायणपुर : 17 अप्रैल 2023 .16वीं वाहिनी (भा.र.) छत्तीसगढ़ सहस्त्र बल नारायणपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें जिला सुकमा के 236 बस्तर फाइटर आरक्षकों द्वारा आज बुनियादी प्रशिक्षण उपरांत दीक्षांत परेड समारोह में शपथ ग्रहण किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि बस्तर आई.जी. सुंदरराज पी. द्वारा शानदार दीक्षांत परेड की सलामी ली गई एवं इकाई प्रमुख जितेन्द्र शुक्ला द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को शपथ ग्रहण कराया गया है। दीक्षांत परेड समारोह कार्यक्रम बालाजी सोमावार उप पुलिस महानिरीक्षक कांकेर, बी.एस. ध्रुव उप पुलिस महानिरीक्षक छ.स.बल दक्षिण रेंज जगदलपुर, कमलोचन कश्यप पुलिस महानिरीक्षक दांतेवाड़ा, अजीत बंसल कलेक्टर नारायणपुर, देवेश ध्रुव सी.ई.ओ. जिला पंचायत नारायणपुर, पुष्कर शर्मा पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, शलभ सिन्हा पुलिस अधीक्षक कांकेर,दिव्यांग पटेल पुलिस अधीक्षक कोंडागांव, आईटीबीपी के वरिष्ठ अधिकारीगण, पुलिस परिवार एवं गणमान्य नागरिक, पत्रकार गण शामिल हुये।

प्रशिक्षण सत्र के पाठ्यक्रम अनुसार विभिन्न विषयों की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षणार्थी आर. 121 बोड्डू राजू – कानून में प्रथम स्थान, आर. 66 रोहित कुमार एवं 77 लीला शंकर नाग – पुलिस विज्ञान में प्रथम, आर. 81 पदाम हड़मा – पुलिस प्रक्रिया में प्रथम, आर. 115 सेमल साई – भाषा एवं स्थानीय बोली में प्रथम, आर. 88 कुंजाम राजेश – ड्रील एवं परेड में प्रथम, आर. 153 माड़वी रामाराव मस्केट्री एवं चांदमारी में प्रथम, आर. 07 संदीप मिस्त्री – अनुशासन में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रमाण-पत्र एवं स्मृति चिन्ह से पुरूस्कृत किया गया तथा आर. 202 पोडियामी पोदिया को सत्र का सर्वोत्तम प्रशिक्षणार्थी द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर रूपयें 3500 नगद एवं स्मृति चिन्ह व प्रमाण-पत्र, आर. 230 चिचोड रोशन को सत्र का सर्वोत्तम प्रशिक्षणार्थी बनने पर रूपये 6000 नगद एंव स्मृति चिन्ह, प्रमाण-पत्र प्रदाय किया गया साथ ही आर. 12 चन्द्रकांत निषाद को परेड कमांडर एवं आर. 34 जे.तेजा साई को निशान टोली कमांडर बनने पर मुख्य अतिथि द्वारा पुरुस्कृत किया गया है।

इकाई प्रमुख सेनानी जितेन्द्र शुक्ला द्वारा मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज को स्मृति चिन्ह भेंट कर कार्यक्रम में गरिमामई उपस्थिति के धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *