बेमेतरा जिले के कुछ इलाकों से हटाई गयी धारा 144,बिरनपुर में अब भी पुलिस बल तैनात

पिछले कुछ दिनों से साम्प्रदायिक झगडे के चलते हिंसा की आग भभक रही बेमेतरा जिले में अब माहौल शांत होते नज़र आ रहा है |

दिनेश दुबे – बेमेतरा (13 अप्रैल 2023 )

बेमेतरा : पिछले कुछ दिनों से साम्प्रदायिक झगडे के चलते हिंसा की आग में भभक रहे बेमेतरा जिले में अब माहौल शांत होता नज़र आ रहा है | छावनी में बदले बिरनपुर गाँव में आब हालात कुछ सामान्य होते देखि जा रही हैं | इस स्थिति को देखते हुवे जिले के कुछ क्षेत्रों से धरा 144 को हटाने का निर्णय लिया गया हैं | लेकिन जिले के कुछ इलाकों में अभी भी धारा 144 लागू रहेगी |

प्राप्त जानकारी के अनुसार बेमेतरा जिले के नवागढ़ , बेरला, ब्लाक क्षेत्र से धारा 144 हटाया गया है | लेकिन साजा अनुविभाग और बेमेतरा शहरी क्षेत्र में धारा 144 लागू रहेगी | कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने धारा 144 हटाने का आदेश जारी किया है |

देखते रहिये : www.swatantrachhattisgarh.com

बता दें कि बीते शनिवार को बेमेतरा में बिरनपुर गाँव में 2 स्कूली छात्रो के बीच रस्ते में सायकिल चलाते समय कट मारने को लेकर विवाद हुवा था | इस दौरान एक युवक ने छात्र के हाथ पर कांच की बोतल तोड़ दी | जिसके चलते उसका हाथ फ्रेक्चर हो गया | घटना की जानकारी बच्चों के घरों तक पहुँची ,तो उभय पक्ष के लोगों के बीच मारपीट होने लगी | इस बीच दुसरे पक्ष के लोगों ने तलवार से 22 वर्षीय भुवनेश्वर साहू की हत्या कर दी थी | पूरे मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया था | तनाव पूर्ण स्थिति को देखते हुवे जिले में धारा 144 लागू की गयी थी | और बिरनपुर गाँव में भरी संख्या में पुलिस बल अभी भी तैनात है |