शुरू हुई तैयारी ,जल्द ही जारी होंगे CG बोर्ड 10 वीं और 12 वीं के परिणाम ..

25 हजार से ज्यादा शिक्षक बोर्ड परीक्षाओं के उत्तरपुस्तिकाओं के जांच कार्य में लगें हुवे हैं | मूल्यांकन हेतु कुल 32 केंद्र बनाए गए हैं |

रायपुर : 12 अप्रैल 2023

10 वीं और 12 वीं की परीक्षा में शामिल छात्र छात्राओं के लिए इन्तेजार की बेला समाप्त होने वाली हैं | छ.ग.मा.शि.म ने परीक्षा परिणामों को जारी करने को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली हैं | आपको बता दें कि इस बार कुल 6 लाख 66 हजार के करीब छात्र छात्राएं शामिल हुवे थे

सूत्रों के अनुसार 25 हजार से ज्यादा शिक्षक बोर्ड परीक्षाओं के उत्तरपुस्तिकाओं के जांच कार्य में लगे हैं | मूल्यांकन के लिए लगभग 32 केंद्र बनाए गए हैं | अगर तय समय के भीतर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्याङ्कन कार्य पूर्ण कर लिया जाता है तो संभव है कि दोनों कक्षाओं के परीक्षा परिणाम 10 से 15 मई के भीतर जारी कर दिये जायेंगे |