छत्तीसगढ़ में फिर कोरोना विस्फोट ,326 नए केस मिले,रायपुर सबसे आगे -स्वास्थ्य विभाग में बजी खतरे की घंटी ..

रायपुर : 12 अप्रैल 2023

छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले में इजाफा एक बार फिर राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है | आज प्रदेश में कोरोना के 326 नए मामले सामने आये | जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग में खतरे की घंटी बजने लगी है | स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर ने कोरोना बुलेटिन जारी किया हैं | छत्तीसगढ़ में आज 4381 सम्पलों की जांच हुई है ,जिसमे 326 मामले कोरोना संक्रमित पाए गए है | जिसमे सबसे ज्यादा राजधानी रायपुर से मिले हैं | वहीं प्रदेश कीऔसत संक्रमण दर 7.44 प्रतिशत हो गयी है |

आज प्रदेश में कुल 22 जिलों से कोरोना संक्रमित पाए गए हैं | शेष जिलों में नया मामला नहीं आया हैं | वहीं 59 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुवे हैं | फिलहाल मरने की कोई खबर नहीं हैं | जिसके बाद आज अब एक्टिव मरिजो के संख्या 994 हो गयी है | इस तरह से प्रदेश में आज कुल जिले वार प्राप्त आकड़ें इस प्रकार हैं |

बलरामपुर-1,नारायणपुर-1,कोरिया-7,बालोद-7,बलोदाबज़ार-7,बेमेतरा-8, जांजगीर-चांपा -8, गरियाबंद-9, कोरबा-9, रायगढ़-10, दंतेवाडा-11, गौरेला-पेंड्रा -मरवाही-1, महासमुंद-12, सरगुजा-14, सूरजपुर-20, बिलासपुर-20, बीजापुर-21, धमतरी-22,कांकेर-24, दुर्ग-29, राजनांदगांव-31, रायपुर-44 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है |