छत्तीसगढ़ में खतरनाक हो रहा कोरोना ,एक दिन में मिले 264 नए मरीज ,एक्टिव केसों की संख्या 727 के पार

रायपुर : 12 अप्रैल 2023

छत्तीसगढ़ में कोरोना के खतरे की सीमा में पहुँच रहा है | बीते 24 घंटे में 264 नए संक्रमित मरीज मिलें हैं | इस प्रकार से पूरे प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 727 हो गयी हैं | कोरोना के इन आंकड़ों को देखते हुवे मोर्चे पर यह सबसे चिंता की बात हैं |

राजधानी में कोरोना के सबसे ज्यादा 54 मरीज मिलें हैं | यह आंकड़ा राज्य के सभी जिलों से ज्यादा है | रायपुर शहर में कोविड के एक्टिव केसों के संख्या की बात की जाय तो 177 पर जा चुकी हैं | रायपुर के राजनांदगांव में सबसे ज्यादा 26 नए मरीज पाए गए हैं | इस प्रकार यहाँ कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 92 पहुँच चुकी है |

मंगलवार को छत्तीसगढ़ में कुल छार हजार से ज्यादा सैंपल की जांच की गयी थी | इस जांच में कोविड के 264 एक्टिव केस आये हैं | पोजिटिविटी दर की अगर बात करें ,तो यह 6.35 प्रतिशत रही | प्रदेश में आज किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुयी है | जबकि वही 48 कोरोना मरीज एक दिन में डिस्चार्ज हुवे हैं |

मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग से जारी आकड़ों के मुताबिक़ कुल 24 जिलों में कोरोना का प्रकोप बढ़ गया है | बाकी जिलों मे कोरोना का एक भी केस सोमवार को दर्ज नहीं किया गया था | दुसरे जिलों की बात की जाए तो सरगुजा में 21, बिलासपुर और सूरजपुर में 17-17 ,दुर्ग में 14 ,बलोदाबाज़ार से 13,धमतरी और महासमुंद से 12-12 कोरोना मरीज मिलें हैं | कांकेर से 10,नारायणपुर में 9 केस आयें हैं | जबकि कोरबा और बालोद से 8-8 कोरोना मरीज की पहचान की गयी हैं | जांजगीर चांपा और बेमेतरा में 7-7 और कवर्धा में 6, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और दंतेवाडा में 4-4 और गरियाबंद और रायगढ़ में 2-2 कोरोना मरीज मिलें हैं |