आखिरकार जशपुर CMO ज्योत्सना टोप्पो को किया गया निलंबित..

आनंद गुप्ता – जशपुर

जशपुर : 11 अप्रैल 2023 ..
आज जशपुर में जो हुवा ,वह किसी फिल्म की कहानी कहलाने से कुछ कम नहीं है | जिस तरह से किसी कहानी में मान ले कि , छत्तीसगढ़ में एक मुख्य नगरपालिका अधिकारी ऐसा भी होता है | जिसने पूरे छत्तीसगढ़ मे जहां जहां जाती है वहां की जनता परेशान हो जाती है | नगरपालिका के अधीनस्थ कर्मचारी परेशान हो जाते हैं | और अंततः शासन को उसे सस्पेंड करना पड़ता है | जिस पर शासन को ठोस निर्णय निकालकर इसे बर्खास्त करना चाहिए कहा जाता है और फिल्म का THE END हो जाता है |

जशपुर में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है | जहां मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुश्री ज्योत्सना टोप्पो को छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय ने आदेश जारी कर निलंबित कर दिया है | 5 करोड़ से अधिक की भ्रष्टाचार मामले में जिसे जिला कलेक्टर ने नोटिस जारी किया था, उस पर कार्यवाही नहीं होने से कांग्रेस के ही पदाधिकारियों ने 17 अप्रैल को धरना करने की चेतावनी भी दे डाली थी | अंततः छत्तीसगढ़ शासन को CMO ज्योत्सना टोप्पो को सस्पेंड करना पड़ा । बहरहाल इस आदेश के बाद जशपुर की जनता में हर्ष व्याप्त है | जिले की जनता के द्वारा पटाखे फोड़ कर खुशी को जाहिर कर रहें हैं |