TABS,”उगादी उत्सवम मिलन समारोह ” संपन्न ..

रायपुर : 10 अप्रैल 2023 .

कल दिनांक 09 अप्रैल 2023 दिन रविवार को तेलुगु अभ्युदय ब्राम्हण समाज ,रायपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा श्री बालाजी विद्या मंदिर ,देवेन्द्र नगर ,रायपुर (छ.ग.) के प्रांगण में आयोजित किया गया | कार्यक्रम का शुभारम्भ उपस्थित गणमान्यों के द्वारा दीप कुंजिका प्रज्वलित कर किया गया | पश्चात् TABS अध्यक्षा श्रीमती बी.शैलजा ने अपने उद्बोधन में उन सभी समसामयिक तथ्यों को उपस्थित समाज के लोगों के समक्ष रखा जब इस संगठन में अध्यक्षा का पदभार ग्रहण किया | तब से उनके और उनकी टीम के द्वारा समाज का, समाज के लिए , और समाज के द्वारा लगातार किये गए कार्यों से अवगत कराया और भविष्य में किये जाने वाले महत्वपूर्ण कार्यों के निष्पादन में और आज के कार्यक्रम की तरह ही भविष्य के कार्यों की सफलता में बराबर योगदान देने हेतु विनती की और अपने नव-नियुक्त टीम के सदस्यों का परिचय दिया |

TABS अध्यक्षा बी.शैलजा के उद्बोधन समाप्ति पश्चात् कार्यक्रम को आगे बढाते हुवे मंच रंगागंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति हेतु मंच संचालक श्री चंद्रमौली और कुमारी डी.सौम्या को सौंप दिया गया | मंच संचालक ने अपनी पैनी वाक्चातुर्यता और धुवांधार शब्दों के प्रहार से मंच पर “सुपर्ब स्वरा-तरा रमपम “ के तहत कार्यक्रम को एक से बढ़कर एक नृत्य और कला प्रदर्शन से सराबोर कर दिया | कार्यक्रम के दौरान उपस्थित समाज के सदस्यों ने एक से बढ़कर एक कर्यक्रम के प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद उठाया | कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुतियां इनती मनमोहन और दिलचस्प रहीं ,कि उपस्थित सदस्यों ने सहज ही भाव विभोर होकर सम्पूर्ण माहौल को करतल ध्वनी से गुंजायमान किया |

रंगारंग कार्यक्रम के पश्चात् TABS के अध्यक्षा श्रीमति बी.शैलजा ने कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की और उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया | कार्यक्रम के दौरान उपाध्यक्ष पी.सुशीला, उपाध्यक्ष आदित्य, सचिव श्रीमति वी.लावण्या, संयुक्त सचिव डी.मल्लिकार्जुन एवं पी.जयराम कृष्णा , कोषाध्यक्ष पी.गणेश , संरक्षक टी.एस.एन.मूर्ती, के.रामकृष्णा, माधव राव , कार्यकारीणी सदस्य श्रीमती के.दुर्गावती , जी.ज्योति, पी.वी.शंकर, एन.वी.तिरुमल राव, के.अप्पा राव, एन.चंद्रशेखर, वी.प्रकाश, विश्वेश्वर राव, के.वी.श्रीनिवास राव, पी.प्रसाद एवम बी.वी.एस.राजकुमार उपस्थित रहे | पूरे कार्यक्रम में हजारों लोग उपस्थित रहे | सभी ने कार्यक्रम स्वादिष्ट भोजन ग्रहण किया | सभी ने कार्यक्रम को सराहा और TABS का आभार व्यक्त किये |



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *