कोरोना को लेकर जिला प्रशासन ने किया मोंक ड्रिल ..

गौरेला -पेंड्रा -मरवाही (10 अप्रैल 2023)

गौरेला पेंड्रा मरवाही में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और उपचार के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है | इसके लिए जिला अस्पताल में मॉक ड्रिल किया गया | इस दौरान जिले की कलेक्टर ने कोरोना के रोकथाम और स्वास्थ्य व्यवस्था का चिकित्सकों की मौजूदगी में निरिक्षण किया |

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण अब धीरे-धीरे करके फैल रहा है | इसके खतरे को भापते हुए जिला प्रशासन अलर्ट पर है | लगभग हर जिले में कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं | गौरेला पेंड्रा मरवाही में कोरोना के खतरे से पहले जिला अस्पताल में तैयारियां पूरी कर ली गई है | इन तैयारियों के निरीक्षण के लिए कलेक्टर की उपस्थिति में मेडिकल स्टाफ में मॉक ड्रिल किया ताकि आपातकाल में किसी भी तरह की कोई चूक ना हो | मॉक ड्रिल के तहत कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने फ्री कोविड-19 आईसोलेशन वार्ड आईसीयू कंट्रोल रूम आइसोलेशन बेड और ऑक्सीजन का कन्सेंट्रेटर ऑक्सीजन प्लांट की जांच की कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोविड-19 दवाओं की उपलब्धता स्टाफ की उपलब्धता तय करने के निर्देश दिए | इसके साथ ही जिले के अस्पतालों में साफ-सफाई और इलाज के लिए सभी स्वास्थ्य सुविधाओं और उपकरणों को दुरुस्त रखने को कहा | वर्तमान में जिला अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए 11 बेड पूरी तरीके से तैयार है | जिसे बढ़ाया जा सकता है |

कलेक्टर ने कोरोना के लक्षण वाले मरीजों के लिए अलग प्रवेश द्वार के साथ अलग ओपीडी बनाने के निर्देश दिए हैं | उन्होंने डॉक्टरों और चिकित्सा स्टाफ की सुरक्षा के लिए स्टाफ कक्ष में कांच की दीवार बनाने को कहा मॉक ड्रिल के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आई. नागेश्वरराव सिविल सर्जन डॉक्टर बी.पी.चंद्र सहित कई मेडिकल स्टाफ मौजूद रहे |