बलरामपुर में हाथियों का तांडव, कई गावों की फसलों को किया चौपट ..

इजहार अहमद – बलरामपुर

09 अप्रेल 2023

बलरामपुर में कई हाथियों का तांडव इन दिनों बढ़ता ही जा रहा है | रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के ग्राम आरागाही ,नावापारा और कंचननगर में बीते रात हाथियों के दल ने जमकर उत्पात मचाया | खेत में लगी फसल को हाथियों के दल ने तबाह कर दिया है | किसानों के द्वारा इसकी सूचना सम्बंधित वन विभाग को दी गयी ,परन्तु वन विभाग के अमले ने इस मामले में एक न सुनी | कुछ दिनों पहले ही हाथियों के दल को देखा गया था | रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के खेतों में हाथियों के पैरों के निशाण देखे गए हैं | जिससे साफ़ पता चल रहा है कि हाथियों ने बीते रात अपनी भूख मिटाने के लिए खेतों में धावा बोला था | इन हाथियों के फसल कुचलने से किसानों को भारी नुक्सान हुवा है |

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में जंगलों के कतने के कारण हाथियों का प्राकृतिक ठिकाना खत्म हो रहा है | और यही कारण हो सकता है कि ये जंगली जानवर इंसानों की बस्ती में जाकर गाँव वालों को नुक्सान पहुंचा रहे हैं |