वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर के द्वारा ग्राम लोधमा थाना,कुनकुरी में ली गयी विभिन्न समाज प्रमुख और ग्रामीणों की बैठक .

आनंद गुप्ता _ जशपुर (08 अप्रैल 2023 )

सभी लोगों ने आपसी भाईचारा और शांती बनाए रखने का लिया संकल्प | हिन्दू और मुसलामानों ने लोगों के साथ मिलकर किया श्रमदान एवं आम रास्ते की सफायी की |

ग्राम लोधमा थाना कुनकुरी के मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों के द्वारा दिनांक 06 अप्रैल 2023 को असामाजिक तत्वों के द्वारा समाज का सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने के सम्बन्ध में आवेदन प्रस्तुत किया गया था | जिसके तारतम्य में आज दिनक 08 अप्रैल 2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ,जशपुर डी.रविशंकर के द्वारा रामकुमार सन्यासी ,जनपद सदस्य लोधमा, मो.मोबिन अली सदर, समाज उपाध्यक्ष लोधमा,रामप्रसाद राम ,सरपंच प्रतिनिधि लोधमा ,मो.इलियास,गनी आदि कि उपस्थिति में ग्राम पंचायत परिसर में बैठक रखी गयी | जिसमे सभी समाज के लोगों को शांति पूर्ण व्यवहार करने और गाँव का माहौल खराब करने के प्रयास करने वालों की सूचना देने तथा भाईचारे की भावना के रहने के हिदायत दी गयी | साथ ही थाना प्रभारी कुनकुरी और अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी को व्यवस्था खराब करने वाले लोगो पर कठोरतम कार्यवाही करने का आदेश दिया |

इस दौरान गाँव के समाज प्रमुखों द्वारा 11 अप्रैल 2023 को हिन्दू समाज द्वारा निर्मित शिव मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर आमंत्रित किया | इस दौरान हिन्दू -मुस्लिम सभी ने मिलकर गाँव के आम रास्तों की साफ़ सफाई की | ग्रामीणों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अपनी समस्यों से अवगत कराया जिसके त्वरित निराकरण के आदेश भी दिए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *