CGKM छत्तीसगढ़ कला मंच में विख्यात भजन सम्राट दिलीप षडंगी का आत्मीय सम्मान ..

रायपुर : 08 अप्रैल 2023

रायपुर: आज छत्तीसगढ़ के विख्यात भजन सम्राट दिलीप षडंगी का छत्तीसगढ़ कला मंच ,लाखेनगर ,रायपुर (छ.ग.) में आगमन हुवा | छत्तीसगढ़ कला मंच ,रायपुर के प्रमुख गोवर्धन शर्मा एवं दीपक अग्रवाल ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर आत्मीय स्वागत किया | दिलीप षडंगी माँ सरस्वती की छायाचित्र पर माल्यार्पण किया और छत्तीसगढ़ कला मंच की तारीफ़ की और गोवर्धन शर्मा को अपना छोटा भाई बताया | दिलीप षडंगी के स्वागत के दौरान छत्तीसगढ़ कला मंच के सभी सदस्य उपस्थित रहे | सभी सदस्य अपने बीच छत्तीसगढ़ के भजन सम्राट दिलीप षडंगी को पाकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस किये | दिलीप षडंगी ने भी उपस्थित सभी संगीत प्रेमियों को संगीत के क्षेत्र में हमेशा अग्रसर होने हेतु और छत्तीसगढ़ कला मंच को निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर होने पर शुभकामनाएं दी |

आपको बता दें कि दिलीप षडंगी को संगीत में रुचि आज से लगभग 50 वर्ष पूर्व से ही था | स्कूल शिक्षा के समय से ही गींत संगीत प्रस्तुत करने में रुचि थी | शिक्षा के दौरान अनेक मंचों पर फ़िल्मी गीतों को प्रस्तुत करने से पीछे नहीं रहते थे | और संगीत के मामले में अपना गुरु प्रसिद्द गायक चंद्रशेखर माथुर (मुकेश ) को मानते हैं | दिलीप षड़ंगी ने बताया वे मूलतः रायगढ़ के रहने वाले हैं और अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए वे रायपुर में रहने लगे हैं | उनकी दो बेटियां डॉक्टर है और एक बेटा इंजीनियर है |

आज छत्तीसगढ़ कला मंच पर जब उपस्थित हुवे तो वहां के खुशनुमा माहौल को देखकर दिलीप षडंगी से भी नहीं रहा गया और उन्होंने भी कराओके ट्रेक पर स्व.मुकेश के गीत सुनाये | इसके अलावा भजन सम्राट के हैसियत से उन्होंने अपने ही द्वारा गाये जसगीत ” घर घर कलसा मढाये हो माँ “ को प्रस्तुत किया | उपस्थित सभी प्रेमियों ने उनके इस भजन का आनंद लिया | इस दौरान छत्तीसगढ़ कला मंच के कलाकार श्रीमती माही शर्मा ,आशीष शर्मा , राकेश दास ,अजय श्रीवास्तव ,बसंत भाई ,विजय भाई , लक्ष्य टारगेट एवं अन्य कलाकार उपस्थित रहे |