भारत में अब दौड़ेगी हायड्रोजन ट्रेन ,नाम होगा “वन्दे मेट्रो “

रायपुर : 06 अप्रैल 2023

भारत देश में अब वन्दे भारत की आधुनिक ट्रेन के बाद अब बिना बिजली-तेल से चलने वाली ट्रेन इस साल के दिसंबर माह में भारत की पटरियों दौड़ेंगी | भारतीय रेलवे ने इस ट्रेन का नाम ” वन्दे मेट्रो ” तय किया है | यह ट्रेन हायड्रोजन से चलेंगे | इसलिए इसे हायड्रोजन ट्रेन के नाम से जाना जा सकता है |

रेलवे ने खुशखबरी देते हुवे बताया कि इसी साल बिना तेल -बिजली से चलने वाली इस हायड्रोजन ट्रेन को चलाने के लिए 8 रूट भी फिक्स कर लिया है | जो इसी साल के अंत तक पटरियों पर दौड़ेंगी | जिसे मेक -इन-इंडिया और स्वदेशी रूट से तैयार किया गया है | सरकार ने हायड्रोजन ट्रेन या कहें तो “वन्दे मेट्रो ” को लेकर एक ख़ास प्लान किया है | जिसका नाम है हायड्रोजन फॉर हेरिटेज है | देश में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए हाड्रोजन ट्रेने चलायी जायेगी | अभी तो ये आने वाली ट्रेन दार्जलिंग -हिमालयन , कालका-शिमला, कांगड़ा-घाटी,माथेरान हील, विलमोरा बघई, मारवाड़ -देवगढ, महू-पतालपानी रूट पर ये ट्रेने चलाई जायेगी | इसके बाद अन्य रूट पर भी चलाने का प्लान है | भारत में अभी तक 13555 डीजल ट्रेने चलती है | जिसके लिए 237 करोड़ लीटर डीजल की खपत होती है अगर रेलवे द्वारा हायड्रोजन ट्रेने चलाती है तो ये डीजल की खपत से छुटकारा मिल जाएगा | इस ट्रेन की स्पीड भी 160 किमी प्रतिघंटा तक होगी | इस ट्रेन का निर्माण पूरी तरह से स्वदेशी होगी |

अभी तक दुनिया के सिर्फ दो देशों में ये ट्रेन चल रही है | जिनका नाम जर्मनी और चीन है | जर्मनी में इस ट्रेन का खर्च 182 करोड़ का खर्च आया | परन्तु भारत में इस ट्रेन को बनाने की कीमत 50 करोड़ तक मानी जा रही है |