दिल्ली में बीजेपी नहीं करेगी छत्तीसगढ़ कि बात-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल.

रायपुर : 03 अप्रैल 2023

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी नेताओ के दिल्ली दौरे पर चुटकी ली है | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा “छत्तीसगढ़ में जब चुनाव नजदीक आया, तब बीजेपी के नेता प्रधानमंत्री से मुलाकात के लिए दिल्ली जाने लगे | छत्तीसगढ़ के चावल को जब केंद्र कि सरकार नहीं ले रही थी तो बीजेपी के विधायको को दिल्ली चलने के लिए कहा गया था ,लेकिन वो नहीं गए | अब जब हमारी सरकार किसानो से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदने का फैसला लिया गया तो क्या, अब वो इसे रोकना चाह रहे है?

मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि “छत्तीसगढ़ सरकार,जो गरीबो को आवास और योजनाओ से वंचित लोगो के लिए सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण करवा रही है , क्यों वे उसके विरोध में जा रही है | राजभवन में जो आरक्षण का मामला अटका हुआ है और उसे कैसे रोका जा सकता है , उसके बारे में चर्चा करने के लिए जा रहे है? भाजपा के विधायक छत्तीसगढ़ के हितो के बारे में तो चर्चा करने नहीं जा रहे है | अगर गए होते तो बहुत सारे मुद्दे थे .”

मुख्यमंत्री भूपेश इस दौरान कहा की ” कोयले की लेवी भारत सरकार के पास रुकी हुई है | 2014 के बाद अभी तक रॉयल्टी नहीं बढ़ी है | कितने बार भाजपा के विधायको ने कहा कि ,जीएसटी और एक्साइज कि राशी के लिए यह नहीं जा रहे है | उसे कैसे रोका जाए शायद वे इसलिए प्रधानमंत्री से मुलाकात करने जा रहे है | ”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *