अवैध कोयला परिवहन करने के मामले में पुलिस की कार्यवाही -दो ट्रक जब्त …

संजय तिवारी – पत्थलगांव

02 अप्रेल 2023


जशपुर जिले के पत्थलगांव में अवैध रूप से कोयला परिवहन करने के मामले में पत्थलगांव पुलिस ने कोयला लदी दो ट्रक को पकड़ा है । पुलिस ने चालक से सबन्धित कागजात की जांच कर रही है ।

दरअसल पत्थलगांव के NH-43 में कोयला लदी दो ट्रक पर अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था , मुखबिर की सूचना पर पत्थलगांव पुलिस ने दोनों ट्रक को रोककर पूछताछ कर कोयला सम्बंधित रॉयल्टी व बिल्टी की मांग की गई । जिस पर चालक द्वारा अपर्याप्त कागजात होने पर दोनों ट्रक को जब्त कर थाने ले आयी । पत्थलगांव थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि ट्रक क्रमांक संख्या CG 12 BJ 2611 एवं CG-12S 5877 पर कोरबा से अवैध रूप से कोयला परिवहन कर रहा था । जिसे थाने के स्टाफों की मदद से पकड़ा गया । जहां गवाहों के आधार पर रेड कार्यवाही कर धारा 91 नोटिश के आधार पर कोयला परिवहन हेतु रॉयल्टी व बिल्टी की मांग की गई जिस पर कागजात अपर्याप्त होने पर जब्त कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।