घटना जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सामर बाहर की है
ब्यूरो चीफ आनंद गुप्ता – जशपुर
02 अप्रेल 2023
जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के सामरबहार के डूमरपारा गाँव में पत्नी और दो मासुम बच्चों के साथ पहाड़ी कोरवा दम्पति ने की सामूहिक आत्महत्या की है | क्षेत्र में इस आत्महत्या से सनसनी फ़ैल गयी है | आखिर ऐसा क्या था मामला जिसके कारण पूरे परिवार को आत्महत्या करनी पडी | क्या ये आत्म ह्त्या है या ह्त्या ?

प्राप्त सूत्रों के अनुसार खबर है कि जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के सामरबहार के डूमरपारा गाँव में पत्नी और दो मासुम बच्चों के साथ पहाड़ी कोरवा दम्पति ने की सामूहिक आत्महत्या की है | क्षेत्र में इस आत्महत्या से सनसनी फ़ैल गयी है | आखिर ऐसा क्या था मामला जिसके कारण पूरे परिवार को आत्महत्या करनी पडी | घटना की पुष्टि जशपुर पुलिस कप्तान डी.रविशंकर ने की | मृतकों में पति राजूराम कोरवा ,भिनसारी बाई (पत्नी ) देवंती पुत्री लगभग 4 वर्ष और देव पुत्र लगभग 1 वर्ष की बतायी जा रही है | बगीचा पुलिस सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुटी हुई है |
जशपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप बगीचा थाना प्रभारी राजस्व विभाग की टीम घटनास्थल पहुंच चुके हैं जहां मृतक को फांसी के फंदे से उतारकर पंचनामा तैयार किया जा रहा है |