जटिल रोगों से पीड़ित मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत ,विशेष आयातित दवाओं पर इम्पोत ड्यूटी से मिली राहत ..

नयी दिल्ली : 30 मार्च 2023 (दिल्ली ब्यूरो रिपोर्ट )

केंद्र सरकार ने विभिन्न जटिल रोगों के उपचार के सम्बन्ध में विशेष चिकित्सा उद्देश्य को ध्यान में रखते हुवे आयातित सभी दवाओं एवं खाद्य पदार्थों को सीमा शुल्क से पूरी छुट दे दी है | यह छुट 1 अप्रेल 2023 से प्रभावशील होगी | केंद्र सरकार ने विभिन्न प्रकार के केंसर के उपचार में इस्तेमाल किये जाने वाले पेमब्रोलीजुमाब को भी सीमा शुल्क से मुक्त कर दिया है |

दवाओं पर आम तौर पर 10 प्रतिशत बुनियादी सीमा शुल्क लगता हैं | जबकि प्राण रक्षक दवाओं और टीकों की कुछ श्रेणियों पर रियायती दर से 5 प्रतिशत या 0 सीमाशुल्क लगाया जाता हैं | जो अब नहीं लगेगी |