भानुप्रतापपुर में रामनवमी पर आज निकाली गई भव्य शोभायात्रा , बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए श्रद्धालु.

मनीष साहू – भानुप्रतापपुर (30 मार्च 2023 )

हिंदू नव वर्ष आयोजन समिति के द्वारा रामनवमी शोभायात्रा निकाली जा रही है | जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लिए | जिसमें महिला श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया | क्षेत्र के नेता जनप्रतिनिधि इस विशाल शोभायात्रा में सम्मिलित हुए | प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी काफी आकर्षक और प्रभावशाली शोभायात्रा निकाली गयी |
भानुप्रतापपुर में इस बार रामनवमी पर्व को लेकर खास तैयारियां की गई थी | हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी के शुभ अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गयी | इस बार खास बात है कि विशेष प्रकार की झांकी को शोभायात्रा में शामिल किया गया | जो नगर के लोगों के लिए खास आकर्षक का केंद्र रहा | शोभायात्रा में शामिल रही आकर्षक झांकी नगर में लगभग 2 किलोमीटर के दायरे में थी , जो काफी आकर्षित और सुंदर रही | कड़ी सुरक्षा के बीच शांति पूर्वक इस बार भी शोभायात्रा निकाली गयी और यह शोभा यात्रा नगर के श्री राम जानकी हनुमान मंदिर से शाम 5:00 बजे निकाली गई थी जो भानुप्रतापपुर नगर के गुरद्वारा बसस्टैंड परशुराम चौक तक निकाली गई और पुनः राम मंदिर में पहुँच कर महारती के पश्चात समाप्त हुयी ।
भक्तों के लिए शर्बत,छाच पानी,हलुवा फल इत्यादि चीजो का स्टाल राम भक्तों के द्वारा अलग अलग स्थान पर लगाई गई थी। नगर में राम नाम के जयकारों के साथ गूज उठा था |