राजीव गाँधी राष्ट्रीय भूमि जल प्रशिक्षण एवं अनुसन्धान संस्थान ,रायपुर द्वारा स्वक्छ्ता पखवाड़ा का आयोजन किया गया ….

रायपुर: भारत सरकार ,जल शक्ति मंत्रालय (WR,RD & GR) विभाग ,नई दिल्ली के द्वारा 2022 के तहत जारी कार्यालय ज्ञापन के सन्दर्भ में दिनांक १६ मार्च से ३१ मार्च तक स्वक्छ्ता पखवाड़ा के तहत राजीव गाँधी राष्ट्रीय भूमि जल प्रशिक्षण एवं अनुसंधान सस्थान ,रायपुर द्वारा १६ मार्च से 27 मार्च 2023 तक की गयी गतिविधियों की रिपोर्ट के अनुसार 16 मार्च को निधीश वर्मा ,क्षेत्रीय निदेशक,अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारम्भ किया गया | जिसमे निदेशक उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई साथ ही पुराने अभिलेख प्रबंधन, कार्यालय परिसर और पर्यावरण को स्वक्छ और प्लास्टिक मुक्त रखने का सन्देश विडियो प्रदर्शन के द्वारा दिया |

दिनांक 17 मार्च 2023 को अधिकारीयों एवं कर्मचारियों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया | इसी तरह 20 मार्च को समस्त परिसर में लगे पेड़ के पत्तों की सफाई किया गया | 21 मार्च को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | 22 मार्च को विश्व जल दिवस समारोह का आयोजन किया गया | जिसमे जल संरक्षण पर चर्चा की गयी और 23 मार्च को कार्यालय परिसर के एक भाग चयन कर साफ़ सफाई किया गया |