33वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ,केंवटी में निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन ..

मनीष साहू – भानुप्रतापपुर

भानुप्रतापुर

केंवटी: 28 मार्च 2023 को क्षेत्रीय मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल भिलाई के दिशा निर्देशन में 33 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल केंवटी ,उत्तर बस्तर ,कांकेर(छ.ग.) के कमान्डेंट विजय सिंह के मार्गदर्शन में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सी.ओ.बी. केंवटी के पंचायत भवन के प्रांगण में विशेष निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया | जिसमे आसपास के सभी ग्रामीण ने भरपूर लाभ उठाया | इस आयोजन में भिलाई शंकराचार्य हॉस्पिटल ,भिलाई के विशेषज्ञ हड्डी रोग,नेत्र रोग,स्त्री रोग ,सामान्य रोग एवं शल्य चिकित्सकों के द्वारा 194 ग्रामीणों की निःशुल्क जांच कर परामर्श के द्वारा निःशुल्क दवा वितरण किया गया | इसके साथ ही बच्चों को डेंगू , मलेरिया और टायफाईड जैसी बिमारियों से बचने के लिए मच्छर दानी का उपयोग और साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखने हेतु सुझाव दिए गए |

आयोजन के दौरान सहायक कमांडेंट डॉ.के.डी.काम्बले,सरपंच,गाँव के गणमान्य ,33 वीं वाहिनी के अधिकारी ,जवान मौजूद रहे |