छत्तीसगढ़ में संसदीय सचिव और कारोंबारियों के घर ई.डी. का छापा ..

रायपुर: 28 मार्च 2023

राहुल गाँधी ली लोगसभा सदस्यता रद्द करने को लेकर कांग्रेस रणनीति बनाकर केंद्र को घेरने की तैय्यारी में है | तो इधर एक बार फिर आज छत्तीसगढ़ में कई कांग्रेस नेताओं और कारोबारियों के घर ED ने प्रवेश दिया | आज सुबह ED की टीम ने नेताओं के अलावा कई कारोबारियों के घर पहुंची | महासमुंद विधायक व संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चंद्राकर के घर दो गाड़ियों में सवार होकर ED के अफसर पहुंचे | वही कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के गोर परिसर , सिविल लाइन्स स्थित कार्यालय में भी ED ने दबिस दी है | इनके अलावा रायपुर समेत बिलासपुर,रायगढ़ एवं भिलाई में भी ED के मौजूद होने की सूचना आ रही है |

बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से पूर्व भी ED ने कांग्रेस नेताओं के घर दबिश दी थी | और इस पर कांग्रेसियों ने हल्ला बोल भी किया था | जब श्रम विभाग के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल ,भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव, बिलाईगढ़ विधायक चन्द्र देव राय,कांग्रेस प्रदेश कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल ,कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन और युवा नेता विनोद तिवारी के घर दबिश दी थी | हालाकि कोई गिरफ्तारी नहीं हुई थी | उसके बाद फिर आज कार्रवाई की जा रही है |

छत्तीसगढ़ में लम्बे समय से ED के अफसर जमकर डटें हुवे हैं | कांग्रेस के कई नेताओं पर नज़र जमा रखी है | आज महासमुंद विधयक के अलावा ,जमीन से जुड़े अनेक कारोबारियों के घर भी दबिश दी हैं | रायपुर के शक्ति नगर में कारोबारी कमल शारडा के घर और जमीन से जुड़े कारोबारी सुरेश बांधे के घर ED दस्तावेज खंगाल रही हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *