बी.एस.सी. नर्सिंग की पढ़ाई हेतु रीना करबगिया को मिली सरकारी मदद…

मनीष साहू-भानुप्रतापपुर (27 मार्च 2023 )

कलेक्टर ने सौंपा 01 लाख 20 हजार रूपये का चेक |

भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के ग्राम भैंसाकन्हार (डू) निवासी कुमारी रीना करबगिया अब Bsc नर्सिंग की पढ़ाई कर सकेगी। गरीबी के कारण पैसे के अभाव में उसकी यह इच्छा पूरी नहीं हो पा रही थी, जो अब दूर हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनकी पढ़ाई के लिए 01 लाख 20 हजार रूपये की आर्थिक सहायता की स्वीकृति प्रदान कर रीना करबगिया का राह आसान किया है। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने उन्हें आज स्वीकृत सहायता राशि का चेक प्रदान कर अपनी शुभकामनाएं दी।
कुमारी रीना करबगिया ने बताया कि उन्होंने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटतरा से कक्षा 12वीं की पढ़ाई पूरी की है तथा बीएससी नर्सिंग करना चाहती है, जो राशि के अभाव में संभव नहीं हो पा रहा था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 13 जनवरी 2023 को कोरर प्रवास में पहुंचे थे, उस समय मैं उनसे मिलकर बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद की मांग किया था, जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई। मैं उनका आभारी हॅू तथा उन्हें धन्यवाद देती हूॅ।