उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला ट्रेन सेवा से जुड़ने के बाद विशेष तौर से निर्मित वन्दे भारत ट्रेन की शुरुआत की जाएगी.

25 मार्च 2023 (रेलवे पी.आर.ओ.)

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल से दुर्ग से जम्मूतवी होते हुए उधमपुर दुर्ग उधमपुर एक्सप्रेस का परिचालन किया जाता है |

माननीय रेल मंत्री की गरिमामयी उपस्थिति में श्रीनगर रेलवे स्टेशन पर पार्सल ऑफिस का उद्घाटन हुवा एवं माननीय रेल मंत्री ने बारामुल्ला और श्रीनगर रेलवे स्टेशन पर स्थित “एक स्टेशन एक उत्पाद” स्टाल से लोकल उत्पाद खरीद किया डिजिटल भुगतान किया |

अश्विनी वैष्णव, माननीय रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार ने श्रीनगर वैली का निरिक्षण किया | USBRL परियोजना जनवरी / फरवरी 2024 तक पूरी कर ली जाएगी | वर्ष 2022-23 में 6000 करोड़ रूपये का आवंटन किया, 2014 से पहले यह आवंटन लगभग 800 करोड़ रूपये प्रति वर्ष था |

आज दिनांक 25.03.2023 को श्री अश्विनी वैष्णव, माननीय रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार का उत्तर रेलवे के अंतर्गत बडगाम रेलवे स्टेशन पर आगमन हुआ। महाप्रबंधक उत्तर रेलवे श्री आशुतोष गंगल, मण्डल रेल प्रबंधक फिरोजपुर डॉ. सीमा शर्मा तथा वरिष्ठ अधिकारियों ने माननीय रेल मंत्री जी का बडगाम रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया। माननीय रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार ने कैरिज व वैगन डिपो, बडगाम में ट्रेनों के अनुरक्षण से सम्बंधित विभिन्न कार्यप्रणाली की जानकारी ली। उन्होंने ट्रेन के अनुरक्षण से सम्बंधित सभी विषयों पर अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
माननीय रेल मंत्री विशेष निरिक्षण कार द्वारा बडगाम रेलवे स्टेशन से बारामुल्ला रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने इस रेलखंड की संरक्षा एवं सुरक्षा का विस्तृत अवलोकन किया। माननीय रेल मंत्री ने बारामुल्ला रेलवे स्टेशन पर स्थित यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। माननीय रेल मंत्री ने मण्डल के बारामुल्ला रेलवे स्टेशन किए जाने वाले विकास कार्यों पर सम्बंधित रेल अधिकारियों से चर्चा की। इसके साथ-साथ माननीय रेल मंत्री ने बारामुल्ला रेलवे स्टेशन पर कार्यरत रेल कर्मचारियों से संवाद किया। बारामुल्ला रेलवे स्टेशन पर “एक स्टेशन एक उत्पाद” के ड्राई फ्रूट्स के स्टॉल का भी माननीय रेलमंत्री ने निरीक्षण किया तथा स्टाल पर बारामुल्ला के लोकल ड्राई फ्रूट्स की सराहना की और ड्राई फ्रूट्स खरीदकर डिजिटल माध्यम से भुगतान किया।
इसके पश्चात् माननीय रेल मंत्री विशेष निरिक्षण कार द्वारा श्रीनगर रेलवे स्टेशन पहुंचे। माननीय रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव की गरिमामयी उपस्थिति में श्रीनगर रेलवे स्टेशन पर पार्सल ऑफिस का उद्घाटन किया गया। श्रीनगर रेलवे स्टेशन पर “एक स्टेशन एक उत्पाद” के स्टॉल का भी माननीय रेलमंत्री ने निरीक्षण किया। माननीय रेल मंत्री ने श्रीनगर रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में उपस्थित पत्रकार बंधुओं को संबोधित किया। USBRL परियोजना जनवरी / फरवरी 2024 तक पूरी कर ली जाएगी। उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल परियोजना के लिए 2014 से पहले लगभग 800 करोड़ रूपये प्रति वर्ष बजट आवंटन था, वर्ष 2022-23 में इसे बढाकर 6000 करोड़ रूपये कर दिया गया। उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला ट्रेन सेवा से जुड़ने के बाद इस रेल सेक्शन में विशेष तौर से निर्मित वन्दे भारत ट्रेन की शुरुआत की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *