पंचायत में कार्यरत सचिव दिनांक 16 मार्च 2023 से अनिश्चितकालीन हड़ताल

बी.आर.कुर्रे -खरसिया

कार्यरत सचिव हड़ताल पर

छत्तीसगढ़ पंचायत सचिवों की बहुप्रतीक्षित मांग शासकीयकरण पूर्ण नही होने से प्रदेश के 10568 पंचायत में कार्यरत सचिव दिनांक 16 मार्च 2023 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है। जो आज पर्यन्त तक जनपद पंचायत खरसिया के सचिव भी हड़ताल में बैठ गए है।सचिवों की हड़ताल में जाने से शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं सहित निर्माण कार्य पूरी तरह से ठप्प हो गई है। मुख्य मंत्री भूपेश बघेल द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद भी 6मार्च को बजट में सचिवों के लिए शासकीय करण के संबंध में कोई ठोस पहल नहीं किया गया , जिससे सचिवों में काफी रोष व्याप्त है और अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर हो गए है। वैसे देखा जाए तो पंचायत सचिव शासन के 29 विभागो के 200 प्रकार के कार्यों का सफल क्रियान्यवन कर प्रशासन के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करते हैं, लेकिन राज्य सरकार द्वारा विगत चार वर्षो से छलावा ही मिल रहा है। पंचायत सचिव संघ द्वारा 15 मार्च तक शासकीयकरण की एक मात्र मांग पर सकारात्मक पहल किए जाने की ज्ञापन सौंपा गया था परंतु समय पर हमारे मांग को अनसुना कर दिया गया है। जिससे प्रदेश के सभी सचिव में रोष व्याप्त है। जनपद पंचायत खरसिया सचिव संघ अध्यक्ष रोहित पटेल ने कहा की जब तक शासकीयकरण के लिए राज्य सरकार द्वारा कोई पहल नहीं किया जाएगा तब तक हड़ताल में सभी सचिव बैठे ही रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *