मदद के नाम पर टोकन, सत्ताधारी दल के नेता रह हुवे महिला को धोखा दिया…

राखी श्रीवास्तव -विशाखापत्तनम

YSRCP नेता ने महिला को धोखा दिया VRA: खुद को सत्ताधारी दल की नेता बताकर ,NTR जिले कि जगैय्यापेटा पुलिस ने एक VRA महिला की बेगुनाही का सहारा लेकर 30 लाख रुपये से अधिक कि ठगी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है | इस फर्जी वाडा के बारे पता चलने पर मुख्य आरोपी को पहले ही YCP से निकाल दिया गया है |

YSRCP नेता ने महिला को धोखा दिया | VRA: VRO के रूप में अपने कर्तव्यों का पालन करते हुवे महिला के पति की मृत्यु हो गयी | पति कि मृत्यु के बाद उन्हें विधवा पेंशन के तहत राशी मिल रही है | लेकिन सत्तापक्ष के एक नेता ने VRA कि नौकरी दिलाने में महिला की मदद की | तभी से वह अंदिनाकादी को उसकी चाल बताकर पैसे उड़ा रहा है | जब आसपास के लोगों ने देखा कि वह पैसे ले रहा है | और उससे कहा कि समझ लो उसके साथ धोखा हुवा हैं | तो उसने पुलिस में संपर्क किया |

पुलिस के अनुसार NTR जिले के वत्स्वाई तहसीलदार के कार्यालय में VRO के रूप में कार्यरत सी.सत्यनारायना कि 2019 में सेवा के दौरान मृत्यु हो गयी थी | जग्गैय्यापेट से YCP शोशल मीडिया समन्वयक और NTR जिले के YCP दिवियांगुला के अध्यक्ष ए.आन्ज्नेयुलू ने अपनी पत्नी मल्लेश्वरी को VRA कि नौकरी दिलाने में मदद की | हालांकि पति कि मौत के बाद सरकार कि ओर से 10 लाख रुपये का मुआवजा मिला तो एक लाख रुपये ही मिले, आन्ज्नेयुलू ने महिला की बात मान ली और बाकी के पैसे दबा लिए |

इसके अलावा मल्लेश्वरी को पेंशन के अलावा जमानत के तौर पर बैंक से कर्ज लिया था | जब मल्लेस्वरी को 18 हजार प्रतिमाह वेतन मिल रहा था तो वह एटीएम कार्ड लेकर 6 हजार मिलने कि बात कहकर पैसे निकाल रहा था | और तो और मल्लेश्वरी कि संतानहीनता का फायदा उठाकर अपने भतीजे को गोद लेने को प्रताड़ित करता है और उसकी मृत्यु के बाद घर भतीजे को ट्रान्सफर करने के लिए दस्तावेज भी तैयार किये | पुलिस के अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया और जांच शुरू कर दी गयी है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *