चेट्रीचंड्र पर छुट्टी का उपहार, भूपेश सरकार को सदा याद रखेगा सिंधी समाज- सीए चेतन तारवानी..

रायपुर: 22 मार्च 2023 (रवीश बेंजामिन )

भारतीय सिंधु सभा युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ,छतीसगढ़ सिंधी पंचायत के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं इनकम टैक्स बार तथा सीए ब्रांच के पूर्व अध्यक्ष सीए चेतन तारवानी ने बताया कि मैं पिछले 40 वर्षों से देख रहा हूँ हर वर्ष चेट्रीचन्द्र पर्व से पूर्व सिंधी समाज के द्वारा सार्वजनिक छुट्टी की माँग की जाती रही है, चुनाव हुए ,सरकारे आयी ,सरकारें बदली लेकिन सिंधी समाज की किसी भी सरकार ने नहीं सुनी इतिहास में पहली बार माननीय भूपेश सरकार ने दोनों कानों से सिंधी समाज की बात सुनी और त्वरित निर्णय लिया जिसके लिये भूपेश सरकार के प्रति सिंधी समाज का खूब खूब आभार , सामान्यतः सिंधी दोनों हाथो से देने वाला समाज है चाहे वो जनसेवा की बात हो या टैक्स ,समाज बढ़चढ़ कर देता है लेकिन यदि समाज को किसी ने कुछ दिया उसे समाज कभी नहीं भूलता
भूपेश सरकार द्वारा चेट्रीचन्द्र पर छुट्टी की घोषणा के उपहार को सिंधी समाज ज़िंदगी भर नहीं भूलेगा और समाज सदा आपके साथ रहेगा । छतीसगढ़ सिंधी पंचायत हो या छतीसगढ़ सिंधी अकादमी हो या पूज्य शदाणी दरबार हो सभी ने अपने स्तर पर प्रयास किया अंततः सरकार ने बात सुनी चेट्रीचन्द्र पर छुट्टी पर घोषणा सिंधी समाज का मान बढ़ाया सिंधी समाज खुश है तो समाज से जुड़े अन्य लोग भी खुश है भूपेश सरकार के इस कदम को सिंधी समाज की हर पंचायत सरहा रही है न सिर्फ़ छत्तीसगढ़ वरन पूरे देश के सिंधी समाज ने भूपेश सरकार की भूरी भूरी प्रशंसा की है भूपेश सरकार ने यह विश्वास दिलाया है की सरकार हर वर्ग हर समाज का ध्यान रखती है और हर व्यक्ति तक पहुँचने का प्रयास कर रही है जो हर सरकार का कर्तव्य भी होना चाहिए भूपेश सरकार के हर मंत्री मंत्री विधायक को धन्यवाद ।