सरकारी स्कूल के हेडमास्टर और शिक्षक शराब के नशे में बेसुध होकर करते हैं काम ..

कबीरधाम : 18 मार्च 2023

कबीरधाम जिले के शासकीय स्कूल से कई चौकाने वाले खबर आने लगे हैं | एक ओर शिक्षा के स्तर पर ध्यान देते हुवे और ऊपर उठाने की बात हो रही हैं ,वहीँ दूसरी ओर हालात ऐसे हैं की या तो स्कूल से शिक्षक नदारद हैं या कहीं शिक्षक शराब के नशे में बेसुध होकर काम करते हैं | ऐसा ही एक मामला पंडरिया विकासखंड के ग्राम किशुनगढ़ का हैं | जहाँ ग्रामीणों ने शासकीय माध्यमिक शाला के हेडमास्टर एम्.एल.सोनवानी और शिक्षक एम्.एस.श्याम पर शराब पीकर स्कूल आने का आरोप लगाया हैं | और तो और बताया जा रहा है कि, शराब पीने के लिए बच्चों से रुपयों की मांग करते हैं |

ग्रामीणों ने यह भी बताया की पहले भी कई बार हेडमास्टर और शिक्षकों को शराब पीकर स्कूल नहीं आने की समझाइश दी थी , मगर इसके बावजूद दोनों नशे में ही स्कूल आते हैं | यहाँ तक एक दिन नशे में धुत शिक्षक को एम्बुलेंस में घर भिजवाना पड़ा | इस कृत्य से स्चूली बच्चों की शिक्षा पर बुरा असर पढता है | इस स्कूल में कोई ध्यान देने वाना नहीं है | फिलहाल DEO ने जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *