पत्थलगांव में कांग्रेस की मजबूती खत्म करने भाजपा के एक हुवे बागी …

पत्थलगांव: 18 मार्च 2023 (संजय तिवारी )

पत्थलगांव विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जमीन स्तर पर सक्रिय हो गई हैं | पत्थलगांव में हुयी भाजपा के विधानसभा स्तरीय बैठक में बड़े दिनों बाद भाजपा नेताओं की घर वापसी हुई है | इस बैठक में प्रदेश प्रभारी अजय जामवाल ,संगठन मंत्री पवन साय ,जिला प्रभारी राम किशुन,सरगुजा सम्भाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव, सह प्रभारी भारत सिसोदिया,विधान सभा प्रभारी हरपाल सिंग भामरा ,जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता,यश प्रताप जूदेव,सालिक साय,हरजीत सिंग भाटिया समेत अनेको दिग्गज नेता एव पदाधिकारी की उपस्थिति में पत्थलगांव क्षेत्र के निष्काषित पार्षद एव पार्षद स्नेहलता शर्मा ,श्यामनारायण गुप्ता ,, पुनीत डेहरिया, रेखा मुनि भगत, चंद्रकला गुप्ता, आनंद गुप्ता समेत रम्मू शर्मा ,विश्शु शर्मा का पार्टी से निष्कासन रद्द कर घर वापसी से कई भाजपा कार्यकर्ता खुश हैं| तो कुछ ने खुलकर नाराजगी व्यक्त की है । वही कई सीनियर कार्यकर्ताओं का कहना है कि निष्कासित हुवे नेताओं के पार्टी में वापसी के बाद पत्थलगांव क्षेत्र में खासकर नगर पंचायत क्षेत्र में भाजपा को फिर से मजबूती मिलेगी। दरअसल पत्थलगांव नगर पंचायत में अध्यक्ष पद भाजपा की महिला नेत्री सुचिता एक्का को अविश्वास लाकर कांग्रेस को अध्यक्ष पद मिलने के बाद एक तरह से नगर पंचायत में भाजपा कार्यकर्ताओं के मनोबल में गिरावट आ गई थी। वरिष्ठ नेता हरजीत सिंह भाटिया ने कहा कि नेताओं की घर वापसी से नगर पंचायत समेत विधान सभा में पार्टी को और मजबूती मिलेगी | श्री भाटिया ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की पूंजी हैं, जिस तरह के श्रेष्ठ कार्यकर्ता भाजपा में हैं वैसे कार्यकर्ता किसी भी राजनीतिक दल में नहीं हैं। इन्हीं श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं के परिश्रम व संगठन कार्य में सक्रियता का परिणाम है कि आज केन्द्र व देश के अधिकाँश राज्यों में भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकारें हैं। वही भाजपा के पुराने नेता श्याम नारायण गुप्ता ने कहा की पत्थलगांव में भाजपा की बुनियाद में मेरे नाम की भी एक ईंट लगी है. किन्हीं कारणों से साजिश के तहत पार्टी से निर्वासित जीवन व्यतीत करना पड़ा , मेरा राजनीतिक डीएनए भाजपा का है. फिर से घर वापसी के दौरान मुझे बड़ा सुकून मिला अब नगर पंचायत में सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाकर यहा पुन: भाजपा का अध्यक्ष पदासीन करने जी जान लगा देंगे ,,दरअसल निष्काशन के बाद भी कई सार्वजनिक मंचो पर वे बार-बार यही कहते रहे हैं कि भाजपा को छोड़कर कहीं नहीं जाने वाला। पार्टी के बाहर भी पार्टी के लिए काम करता रहूंगा। बता दें कि श्यामनारायण गुप्ता कमल फूल चुनाव चिन्ह पर अनेको बार पार्षद का चुनाव जीत चुके है श्री गुप्ता ने कहा कि कार्यकर्ता के रूप में हमें अपनी भूमिका की जानकारी होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *