मंदिर हसौद : 18 मार्च 2023 (सुरेश कुर्रे )

राजधानी रायपुर के पास स्थित मंदिर हसौद थाना क्षेत्र जहां माता कौशल्या की जन्मभूमि चंदखुरी बस स्टैंड के पास मुखबिर से मिली सूचना पर थाना प्रभारी वीरेंद्र चंद्रा के निर्देशानुसार मंदिर हसौद पुलिस ने घेराबंदी कर अवैध शराब बिक्री करने वाले कोचिया के खिलाफ16 मार्च को थाना मंदिर हसौद क्षेत्र के मुनगेसर निवासी कृपाराम वर्मा पिता पूरन लाल वर्मा उम्र 43 साल को घटनास्थल चंदखुरी बस स्टैंड के पास रोड किनारे 32 पाव मशाला शराब कीमती 3520 रु रखे जप्त किया गया है जिसके विरुद्ध अप क्र 137/23 धारा 34(2) आब, एक्ट की कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया है।