यात्री प्रतीक्षालय (वार्ड 10 मुरियापारा) का शुभारम्भ..

नारायणपुर : 17 मार्च 2023 (सुनील सिंह राठौर )

आज नारायणपुर के बहु प्रतीक्षित यात्री प्रतीक्षालय (वार्ड 10 मुरियापारा) का शुभारम्भ नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती सुनीता मांझी, उपाध्यक्ष प्रमोद नेलवाल, पार्षद वार्ड 10,मुरियापारा श्रीमती ममता सुनील सिंह राठौर के द्वारा पूजा अर्चना,नारियल फोड़कर, फीता काटकर पुरी औपचारिकता कर अपने वार्ड वासियों के और आस पास के वासियों के स्कूली बच्चों के स्कूल बस की प्रतिक्षा के साथ साथ, सोनपुर, कोहकामेटा की ओर जाने वाली बस्तर ट्रेवल्स बस सेवा के यात्रियों की प्रतिक्षा व बैठने हेतु यात्री प्रतीक्षालय को शुरू कर दिया गया ।
यह प्रतीक्षालय वार्ड 10 मुरियापारा के नगर पालिका परिषद के पास डीएनके दुर्गा मंदिर,शासकीय मिडिल स्कूल के सामने निर्मित है। प्रतीक्षालय दिसंबर 2022 मे बनाना शुरू किया गया और जनवरी 2023 मे बनकर तैयार हो गया था। उक्त प्रतिक्षालय पार्षद निधि मद से बनाया गया । प्रतिक्षालय के शुभारंभ की औपचारिकता हेतु पूरा फरवरी माह प्रतिक्षा मे निकल गया । अनन्त: आज 17 मार्च 2023 दिन शुक्रवार को नगर पालिका परिषद अध्यक्षा श्रीमती सुनीता मांझी, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रमोद नैलवाल व पार्षद वार्ड 10 श्रीमती ममता सुनील सिंह राठौर द्वारा सम्पन्न किया गया । शुभारंभ कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद के पार्षद गण श्रीमती राखी राणा, श्रीमती वागेश्वरी पटेल, विजय सलाम के साथ संजय राय, आकाश राठौर,जय वट्टी, जगदीश देवनाथ, रोशन साहू एवम् नपाप से उपयंत्री हिमांशु कावडे एवं स्टॉफ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *