रिफर मरीज को लेकर जा रही संजीवनी वाहन को रोककर तोड़फोड़ करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार …


पत्थलगांव: 16 मार्च 2023 (संजय तिवारी )

रिफर मरीज को लेकर जा रही संजीवनी वाहन को रोककर तोड़फोड़ एवं मारपीट करने वाले 03 आरोपियों को पत्थलगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार|

आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त,आरोपियों के विरुद्ध थाना पत्थलगांव में धारा 341, 294, 323, 147, 148 भा.द.वि. लो.नि.नु.अधि. की धारा 3 का अपराध दर्ज।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी ओमप्रकाष लकड़ा उम्र 34 साल निवासी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतबा ने दिनांक 14.02.2023 को थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसे दिनांक 13.02.2023 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतबा से सी.एस.सी. पत्थलगांव से अंबिकापुर के लिये रिफर का आदेश मिला| तब यह अपने इमरजेंसी मेडिकल टेक्निीशियन के साथ संजीवनी वाहन क्र. सी.जी. 04 एम.जेड. 1875 से मरीज को लेकर अंबिकापुर के लिये निकले थे जो सुखरापारा के पास 02 अज्ञात मोटर सायकल चालक द्वारा मरीज वाहन को रोकवाये तथा अमर्यादित व्यवहार करते हुये कहने लगे कि तुम लोग एक्सीडेंट किये हो, गाड़ी मुड़वाकर रिफर मरीज के साथ करमीटिकरा लेकर आये जहां इनके साथ संतु राम, राजू राम, शिव एवं अन्य कुछ लोगों द्वारा मारपीट कर संजीवनी वाहन को तोड़फोड़ किया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 341, 294, 323, 147, 148 भा.द.वि. लो.नि.नु.अधि. की धारा 3 का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के आरोपीगण घटित कर फरार हो गये प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर सूचना पर आरोपी संतु सिदार, राजू केसर एवं शिवप्रसाद सिदार के पत्थलगांव क्षेत्र में मौजूद होने की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर घेराबंदी कर अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किये हैं। आरोपीगण 1-संतु सिदार उम्र 55 साल निवासी करूमहुआ थाना पत्थलगांव, 2-राजू केसर उम्र 37 साल निवासी करूमहुआ, 3-शिवप्रसाद सिदार उम्र 28 साल निवासी करूमहुआ थाना पत्थलगांव को दिनांक 16.03.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण के अन्य फरार आरोपियों की लगातार पतासाजी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *