रायपुर : 28 अप्रैल 2025 (टीम)
मुजगहन थाना क्षेत्र के काठाडीह सात पाखर डैम में रविवार को दो युवक अर्जुन यादव और भूपेश भूडे डूब गए थे। दोनों अपने दोस्तों के साथ संडे एन्जॉय करने के लिए डैम पहुंचे थे, जहां नहाते वक्त अचानक दोनों नदी में डूब गए। आज सुबह रेस्क्यू अभियान के तहत अर्जुन यादव की बॉडी बरामद कर ली गई है। अर्जुन नवा रायपुर का निवासी था। वहीं, भूपेश भूडे की तलाश एसडीआरएफ की टीम द्वारा जारी है, जो जोरा का निवासी है।
यह घटना उस वक्त घटी जब सभी युवक डैम में नहाने के लिए पहुंचे थे और अचानक गहरे पानी में चले गए। स्थानीय प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर दिया है और भूपेश की खोज जारी रखी है।
ख़बरें और भी…