राजनांदगाँव: 28 अप्रैल 2025 (टीम)
बसंतपुर में 23 अप्रैल को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भ्रामक पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने झूलेकर कोचिंग संस्था के संचालक लेखराम झूलेकर को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, लेखराम झूलेकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक बातें प्रचारित की थीं, जिसके बाद इसकी लिखित शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई गई। शिकायत की जांच के बाद बसंतपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 197 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई शुरू की।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी लेखराम झूलेकर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले की आगे की जांच जारी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोशल मीडिया पर भ्रामक और आपत्तिजनक सामग्री प्रसारित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ख़बरें और भी…