रायपुर: 25 अप्रैल 2025 (भूषण)
श्री बालाजी विद्या मंदिर द्वारा हाल ही में एक प्रभावशाली शैक्षिक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें उन्नत शिक्षण पद्धति और ज्ञान हस्तांतरण पर गहन विचार-विमर्श हुआ। यह सेमिनार कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आर. श्रीधर के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इसका उद्देश्य शिक्षकों को प्रेरित करते हुए उन्हें प्रभावी शिक्षा तकनीकों से सुसज्जित करना था।

इस अवसर पर शिशु निकेतन एच.एस. स्कूल, आदर्श विद्यालय, सेजेस त्रिमूर्ति नगर एवं रमना पब्लिक स्कूल, खमतराई से शिक्षकगण आमंत्रित थे। सेमिनार में शिक्षकों को आधुनिक शैक्षणिक तकनीकों और कौशल विकास पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के दौरान 22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्री बालाजी विद्या मंदिर ने इस नृशंस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा, “इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए और बख्शा नहीं जाना चाहिए।” हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा गया।
कार्यक्रम में श्री जी स्वामी (अध्यक्ष, आंध्र एसोसिएशन), श्री बी रमेश पटनायक (आयुक्त, भारत स्काउट्स एंड गाइड्स), श्री के एस आचार्युलु (सचिव, एएआर), श्री पी साई गोपाल (कार्यकारी सदस्य), डॉ. फ्रेनी जे. प्रकाश (प्राचार्य), सुश्री मौसमी भट्टाचार्य (उप-प्राचार्य) एवं शिक्षकगण उपस्थित थे। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
खबरें और भी…