रायपुर, 26 अप्रैल 2025 (भूषण)
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों के प्रति रायपुर क्रिस्चियन चर्च ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। इस दुखद घटना के शोक में आज चर्च परिसर में एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।
ग्रीष्मकालीन बाइबिल स्कूल के बच्चों, शिक्षकों, वालंटियर्स, प्राचीनों और चर्च काउंसिल के सदस्यों ने कैंडल जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवारों के लिए ईश्वर से शांति की प्रार्थना की।

इस अवसर पर चर्च के पास्टर डॉ. पी. अनिल कुमार, प्राचीन सभा के अध्यक्ष डॉ. आनंद मसीह, श्री यूसुफ कुमार, श्री विकास मसीह, श्री आशीष पतरस, श्री शालोम मार्टिन सहित समस्त कलीसियाई सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएँ प्रकट कीं।
चर्च समुदाय ने इस अमानवीय घटना की कड़ी निंदा करते हुए शांति, एकता और प्रेम का संदेश दिया।
खबरें और भी…