रायगढ़ : 23 अप्रैल 2025 (टीम)
रायगढ़ स्थित मदर चाइल्ड हॉस्पिटल (MCH) इन दिनों अस्पताल से ज्यादा जंगल जैसा नजारा पेश कर रहा है। बीते तीन दिनों में यहां दो दर्जन से अधिक सांप निकल चुके हैं, जिससे मरीजों और स्टाफ में दहशत का माहौल है।अस्पताल परिसर में लगातार ज़हरीले साँप और उनके बच्चे (सपोले) निकलने से स्टाफ और मरीजों के बीच दहशत का माहौल है। स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में डिलीवरी की प्रक्रिया को फिलहाल रोक दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों में ऑपरेशन थिएटर से कई बार ज़हरीले साँप निकल चुके हैं, जिससे न सिर्फ मरीजों में डर बैठ गया है बल्कि स्टाफ भी भय के साए में ड्यूटी कर रहा है। अस्पताल के चारों ओर पहाड़ी और जंगल होने के कारण सांपों का निकलना आम बात हो गई है, लेकिन अब इनकी संख्या में अचानक इज़ाफा देखा जा रहा है। एक ही दिन में पांच सांप निकलने की घटना ने स्थिति की गंभीरता को और बढ़ा दिया है। स्थिति की भयावहता को देखते हुए ओपीडी पिछले दो दिनों से बंद कर दी गई है। पुराने मरीजों को एहतियातन एमसीएच की नई बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि सांपों का रेस्क्यू करने वाली टीम सांपों को अस्पताल के आसपास ही छोड़ देते हैं, जिससे खतरा बना रहता है।
हाल ही में अस्पताल परिसर में बोरेक दवा का छिड़काव किया गया है, लेकिन इससे भी सांपों के पूरी तरह से रुकने की गारंटी नहीं दी जा सकती। मेडिकल स्टाफ का कहना है कि इस इलाके में सांप निकलना एक सामान्य घटना है, लेकिन लगातार बढ़ती घटनाओं ने अब इसे गंभीर बना दिया है। स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से ठोस कार्रवाई की मांग की जा रही है ताकि मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
ख़बरें और भी…