रायपुर में नकली शराब होलोग्राम रैकेट का भंडाफोड़, 40 हजार से अधिक होलोग्राम जब्त…

रायपुर, 22 अप्रैल 2025 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )

राजधानी रायपुर में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली शराब होलोग्राम और ढक्कन के एक रैकेट का पर्दाफाश किया है। टाटीबंध इलाके के एक ढाबा और बिरगांव स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस से करीब 40 हजार से ज्यादा नकली होलोग्राम और शराब के ढक्कन बरामद किए गए हैं। मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, टाटीबंध सर्किल की सहायक आबकारी अधिकारी जेबा खान को 20 अप्रैल को खुफिया सूचना मिली थी कि तेंदुआ गांव स्थित बीएच ढाबा में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी की। ढाबे के भीतर एक थैले से 105 ढक्कन, 1460 नकली होलोग्राम, 1150 देशी शराब की बोतलें और अन्य सामग्री बरामद हुई।

ढाबा संचालक संकट मोचन सिंह ने पूछताछ में बताया कि ये नकली होलोग्राम उसने बिरगांव स्थित गणेश चौरसिया के प्रिंटिंग प्रेस से मंगवाए थे। इसके बाद टीम ने प्रिंटिंग प्रेस पर भी रेड की। वहां से 371 शीट्स में 40,000 से ज्यादा नकली होलोग्राम बरामद हुए। आरोपी प्रिंटर ने बताया कि उसे यह होलोग्राम छापने का ऑर्डर मिला था।

इसके अलावा टीम ने दोनों आरोपियों के पास से मोबाइल फोन और पेन ड्राइव भी जब्त किए हैं। अधिकारियों का कहना है कि इनकी जांच के बाद यह स्पष्ट हो सकेगा कि इस नकली होलोग्राम रैकेट का मास्टरमाइंड कौन है और यह नेटवर्क किस तरह से संचालित किया जा रहा था।

फिलहाल दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम आगे की जांच में जुटी हुई है।

ख़बरें और भी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *