कोरबा: 22 अप्रैल 2025 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )
कोरबा: जिले के मानिकपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम दादर देहान पारा में एक विवाहित महिला की लाश फांसी के फंदे से लटकी हुई मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान ग्राम दादर निवासी के रूप में हुई है, जिसकी शादी चार साल पहले हुई थी। महिला के मायके पक्ष ने इसे आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या करार दिया है। परिजनों का आरोप है कि बच्चा न होने के कारण महिला को ससुराल पक्ष की ओर से मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेलनी पड़ती थी। उन्हें लगातार ताने मारे जाते थे और मानसिक दबाव बनाया जाता था, जिससे वह लंबे समय से तनाव में थी।

परिवार का यह भी कहना है कि ससुरालवालों ने महिला के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी और फिर मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फांसी पर लटका दिया। सूचना मिलने पर मानिकपुर चौकी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। तहसीलदार की मौजूदगी में मृतका के परिजनों के बयान भी दर्ज किए गए। चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि मामले की जांच प्रारंभिक तथ्यों के आधार पर शुरू कर दी गई है और हर पहलू को गंभीरता से खंगाला जा रहा है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है। मामला बेहद संवेदनशील बना हुआ है और पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है।
ख़बरें और भी…