सुकमा जिले में ‘मोर दुआर-साय सरकार’ पहल के तहत पीएम आवास योजना ग्रामीण का महा सर्वे अभियान शुरू, ऑनलाइन पंजीयन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025…

सुकमा/छत्तीसगढ़ : 22 अप्रैल 2025 (टीम)

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G) के तहत पात्र लेकिन छूटे हुए ग्रामीण लाभार्थियों को योजना में शामिल करने के उद्देश्य से सुकमा जिले में ‘आवास प्लस सर्वेक्षण 2.0’ अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है। यह अभियान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन और ‘मोर आवास, मोर अधिकार’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह सर्वे अभियान छत्तीसगढ़ सरकार की लोकप्रिय पहल “मोर दुआर-साय सरकार” के अंतर्गत संचालित हो रहा है, जिसका उद्देश्य सरकारी योजनाओं और सेवाओं को सीधे ग्रामीण जनता के द्वार तक पहुंचाना है।

कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन और जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन के मार्गदर्शन में जिलेभर में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर सर्वे और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पात्र हितग्राहियों की पहचान कर उन्हें योजना से जोड़ने की प्रक्रिया तेजी से की जा रही है।

जनपद पंचायत कोंटा के ग्राम पंचायत एर्राबोर में जिला पंचायत अध्यक्ष मंगम्मा सोयम द्वारा प्रतीकात्मक रूप से आवास प्लस सर्वे किया गया। इस अवसर पर उन्होंने सर्वेयरों को निर्देशित किया कि शत-प्रतिशत सर्वे कार्य समय पर पूर्ण किया जाए ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रह जाए।

ऐसे देखें पीएम आवास योजना ग्रामीण की सूची

  • सबसे पहले https://pmayg.nic.in आवास योजना ग्रामीण की अधिकारिक वेबसाइट ओपन करें।
    pm awas yojana gramin
  • अब वेबसाइट ओपन होने के बाद हैडर में दिखाई दे रहें बहुत से विकल्पों में से Awaassoft के अंतर्गत Reports का चयन करें।
  • अब PMAY-G की सभी तरह के रिपोर्ट देखने के लिए एक नई पेज https://rhreporting.nic.in खुल जायेगी। इनमे से Social Audit Reports के अंतर्गत Beneficiary details for verification का चयन करें।
  • अब MIS Report देखने की एक पेज खुल जायेगी। यहां फ़िल्टर का चयन करें। सबसे पहले अपने राज्य चुने, फिर अपना जिले का चयन करें, अब अपने ब्लॉक का चयन करें, अब अपने ग्राम पंचायत का चयन करें, अब रिपोर्ट देखने के लिए वर्ष का चयन करें। अब लिस्ट में दिखाई दे रहें बहुत से
  • योजनाओं में से Pradhan mantri awas yojana gramin का चयन करें।
  • अब दिखाई दे रहें बॉक्स में कॅप्टचा कोड भर कर सबमिट करें। अब आपके स्क्रीन के सामने आपके चयन किये गएँ ग्राम पंचायत की ग्रामीण आवास रिपोर्ट दिखाई देगी।

पीएम आवास योजना के लिए आवास योजना ग्रामीण के लिए पात्रता

  • ऐसे परिवार जिसके पास घर न हो जो बेघर हो।
  • ऐसे परिवार जिसके पास कच्ची मकान और कच्ची दिवार हो, उस मकान में एक या दो टूटे फूटे कमरे हो या कोई कमरा ना हो।
  • परिवार में 25 वर्ष से अधिक उम्र के कोई साक्षर व्यस्क न हो।
  • ऐसे परिवार जिसमें 16 से 59 वर्ष के बीच की उम्र वाला कोई वयस्क सदस्य न हो।
  • ऐसे परिवार जो किसी काम को पूरा करने का सामर्थ न रखता हो, और ऐसे परिवार जिसमे कोई दिव्यांग हो।
  • ऐसे भूमिहीन परिवार जो नैमित्तिक कार्य, असंगठित कामगार से कमाई करता हो, इसी से इनके परिवार का भरण पोषण चलता हो।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य, और अल्पसंख्यक परिवार।

Read More: Minister Prahlad Patel Statement: मेरे पास इस काम के लिए पैसा मांगने मत आना… मंत्री प्रहलाद पटेल का बड़ा बयान, मंच से पंच-सरपंचों को दे दी हिदायत

पीएम आवास योजना ग्रामीण के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड नंबर।
  • लाभार्थी का सहमति दस्तावेज ताकि आधार कार्ड का उपयोग किया जा सकें।
  • लाभार्थी का जॉब कार्ड नंबर जो मनरेगा में पंजीकृत है।
  • स्वच्छ भारत मिशन (एस.बी.एम.) के लाभार्थी की संख्या।
  • बैंक खाता विवरण आदि।

पीएम आवास योजना ग्रामीण के लिएआवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आवास योजना ग्रामीण की आधिकारिक वेबसाइट https://pmayg.nic.in ओपन करें।
  • अब वेबसाइट ओपन होने के बाद हैडर में दिखाई दे रहें बहोत से विकल्पों में से Awaassoft के अंतर्गत Data Entry का चयन करें।
  • अब आपके स्क्रीन के सामने लॉगिन करने के लिए बहोत से विकल्प दिखाई देगा
  • एमआईएस डेटा एंट्री “लाभार्थियों को जोड़ने, प्रस्ताव, मंजूरी और ऑर्डरशीट निर्माण के लिए।”
  • पीएम-जनमन योजना / ई-टिकट / पीएमएवाई-जी और आवास+ रिपोर्ट “रिपोर्टिंग और टिकटिंग प्रणाली के लिए नए सर्वर लॉगिन से गुजरें।”
  • एफटीओ डेटा प्रविष्टि/मोबाइल फोटो सत्यापित करें “पीएमएवाई-जी पंजीकरण, एफटीओ जनरेशन, प्रथम हस्ताक्षर और द्वितीय हस्ताक्षर के लिए।”
    आवास+ के लिए डेटा प्रविष्टि “पारिवारिक विवरण जोड़ें, आवास प्लस डेटा में अपात्र परिवारों की पहचान करें, आधार अपडेट करें और सहमति प्रपत्र अपलोड करें”
  • अब “Beneficiary Registration Form” खुल जायेगी, यहां “Personal Details” भरें।
  • इसके बाद “Beneficiary Bank Account Details” की जानकारी भरें।
  • फिर इसके आगे “Beneficiary Convergence Details” की जानकारी भरें।
  • इसी तरह “Details Filled By Concern Office” की जानकारी भरें।
  • ख़बरें और भी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *